FIFA World Cup 2018 : Lionel Messi, Cristiano Ronaldo can't Break These 5 Records | वनइंडिया हिंदी

2018-06-05 217

Lionel Messi and Cristiano ronaldo has been dominating Football in last decade. From 2008, Messi and Ronaldo has been breaking many big records and also have won awards. Both have Five ballon d'or. But, There are five records which Ronaldo and messi can't Even touch. Just Check it out this video.


पिछले एक दशक से क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी फुटबॉल पर अपना सिक्का जमाए हुए हैं. मेस्सी और रोनाल्डो ने साल 2008 के बाद से कई अवॉर्ड आपस में बांटे हैं. साथ ही बहुत सारे पुराने रिकॉर्ड्स तोड़े और बनाए भी हैं. लेकिन, पांच रिकॉर्ड ऐसे हैं जिसे रोनाल्डो और मेस्सी चाहकर भी नहीं तोड़ सकते. पेले को दुनिया का सबसे महान फुटबॉलर कहा जाता है. पेले ने अपने फुटबॉल करियर में कई बड़े और अनगिनत रिकॉर्ड्स बनाए हैं. लेकिन, पेले का सबसे ज्यादा तीन वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड मेस्सी और रोनाल्डो सपने में भी नहीं तोड़ सकते. फुटबॉल के इस जादूगर ने साल 1958 में अपने दम पर ब्राजील को विश्व कप जिताया था. इसके बाद 1962 और 1970 में भी विश्व कप जीते.